scriptस्मार्ट सिटी में फंड लेने में भी उदयपुर अव्वल, जयपुर फिसड्डी | Udaipur also tops in taking funds in smart city, Jaipu left | Patrika News

स्मार्ट सिटी में फंड लेने में भी उदयपुर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2022 06:47:14 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

Smart City

स्मार्ट सिटी में फंड लेने में भी उदयपुर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

स्मार्ट सिटी में फंड लेने में भी उदयपुर अव्वल, जयपुर फिसड्डी

जयपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में राजस्थान के चार शहर शामिल हैं, लेकिन फंडिंग लेने में जयपुर फिर से सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है। जयपुर शहर में निर्धारित प्रोजेक्ट के लिए फंड के रूप में 752 करोड़ रुपए मिले, जबकि उदयपुर काम के साथ-साथ फंड लेने में भी अव्वल रहा। उदयपुर को एक हजार करोड़ में से 925 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। काम की कछुआ चाल के कारण जयपुर, कोटा और उदयपुर पैसे लेेने में भी उदयपुर से काफी पीछे हैं। जयपुर स्मार्ट सिटी में लगातार प्लानिंग, डीपीआर में बदलाव के कारण यह हालात बने हैं। खास यह है कि यदि अगले वर्ष मार्च तक काम पूरा नहीं हुआ तो बकाया फंडिंग रुक सकती है।
फंडिंग का लेखा-जोखा

शहर—निर्धारित फंड—रोकड़ मिली—खर्चा

जयपुर—- 1000—– 752— 686

उदयपुर— 1000—- 925— 880

कोटा—— 1000—- 792— 684

अजमेर— 1000—– 784— 704

(आंकड़े करोड़ रुपए में है)
जयपुर का पहले चयन, फिर भी अव्वल नहीं

स्मार्ट सिटी के रूप में राज्य में जयपुर, अजमेर, कोटा व अजमेर शहर शामिल हैं। इसमें जयपुर व उदयपुर का चयन सबसे पहले 28 जनवरी, 2016 को हो गया था। इसके बाद कोटा व अजमेर 3 अक्टूबर 2016 को शामिल हुए। इसके बावजूद राजधानी जयपुर में स्मार्ट सिटी का काम अन्य शहरों के तुलना में तेज गति नहीं पकड़ पा रहा। जबकि, सरकार और मंत्री दोनों का जमावड़ा यहीं रहता है।
अभी चल रहे प्रोजेक्ट का लेखा-जोखा

1. जयपुर – अभी 81 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिन पर 593 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

2. उदयपुर – यहां 207 करोड़ रुपए लागत की 15 परियोजना संचालित हो रही हैं।
3. कोटा – शहर में 28 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस पर 511 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

4. अजमेर – यहां अभी 26 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसमें 766 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, अहमदाबाद, सूरत हमसे आगे

पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर शहर और गुजरात के अहमदाबाद व सूरत में स्मार्ट सिटी का काम तेजी से चल रहा है। यही वजह है कि इन शहरों को परियोजना के तहत केन्द्र से फंडिंग राशि ज्यादा मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो