प्रदर्शन के दौरान शान्ति और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस ने इसके लिए अतिरिक्त जाप्ता भी मंगवाया है। वहीं जगह—जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। प्रदर्शन वाले स्थानों का ड्रोन से सर्वे करवाया जा रहा है।
यह रहेगा प्रदर्शन का रूट
प्रदर्शन के लिए अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को हिन्दू समाज, संगठनों की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा कई समाज व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा के पदाधिकारी भी यहां पहुंचे। बैठक में लोगों से सुबह 10 बजे बड़ी चौपड़ पर एकत्र होने का आहृवान किया गया है। बड़ी चौपड़ पर पहले सभा होगी और उसके बाद सांगानेरी गेट तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। फिर सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
प्रदर्शन के लिए अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को हिन्दू समाज, संगठनों की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा कई समाज व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा के पदाधिकारी भी यहां पहुंचे। बैठक में लोगों से सुबह 10 बजे बड़ी चौपड़ पर एकत्र होने का आहृवान किया गया है। बड़ी चौपड़ पर पहले सभा होगी और उसके बाद सांगानेरी गेट तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। फिर सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
अनुशासित रहने, नारेबाजी नहीं करने की अपील... प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों से अनुशासित रहने और किसी तरह की नारेबाजी नहीं करने की अपील की गई है। जुलूस में पूरी तरह मौन रहने का आहृवान किया है।