scriptराजस्थान में इंटरनेट कर्फ्यू खत्म, 12 जिलों में नेट चालू, पांच जिलों में सुबह खत्म होगी नेटबंदी | Udaipur kanahiya lal murder: internet start 12 district in rajasthan | Patrika News

राजस्थान में इंटरनेट कर्फ्यू खत्म, 12 जिलों में नेट चालू, पांच जिलों में सुबह खत्म होगी नेटबंदी

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2022 10:13:30 pm

राजस्थान में पहली बार जब इतने जिलों में लगातार बंद रहा इंटरनेट, करोड़ों को कारोबार प्रभावित

internet start

राजस्थान में इंटरनेट कर्फ्यू खत्म, 12 जिलों में नेट चालू, पांच जिलों में सुबह खत्म होगी नेटबंदी

जयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के बाद राजस्थान में बंद की गई इंटरनेट सेवा को कुछ जिलों में वापस ले लिया गया है। राजस्थान में शुक्रवार रात को डिजिटल कर्फ्यू चरणबद्ध वापस लेने का निर्णय हो गया। 12 जिलों में तत्काल इंटरनेट चालू कर दिया गया, जबकि जोधपुर संभाग के पांच जिलों में शनिवार सुबह चालू हो जाएगा। वहीं 16 जिलों में शनिवार को भी इंटरनेट बंदी रहेगी। गृह विभाग ने यह जानकारी दी।
रात से इंटरनेट पर पाबंदी में शिथिलता
इंटरनेट बंदी समाप्त

जयपुर संभाग: झुंझुनूं, सीकर

अजमेर संभाग : अजमेर, नागौर
उदयपुर संभाग : चित्तोडगढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर

बीकानेर संभाग : बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर

शनिवार सुबह 6 बजे से चालू

जोधपुर संभाग के सभी जिले

इंटरनेट बंदी आज भी जारी रहेगी

जयपुर संभाग : जयपुर, दौसा, अलवर
अजमेर संभाग : भीलवाड़ा, टोंक

उदयपुर संभाग : उदयपुर, राजसमंद
कोटा संभाग : सभी जिले
भरतपुर संभाग : सभी जिले


28 जून को हुआ था इंटरनेट बंद

28 जून को शाम 6 बजे सबसे पहले उदयपुर में इंटरनेट बंद किया गया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के बाद उसी दिन से रात को प्रदेशभर में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
राजस्थान में पहली बार इतना बड़ी नेटबंदी
उदयपुर में हुए हत्याकांड के चलते प्रदेश के आधे जिलों में शनिवार को भी इंटरनेट बंदी रहेगी। राजस्थान में पहली बार है जब इतने जिलों में लगातार इंटरनेट बंद किया गया है। इससे आमजन से लेकर व्यापारी, युवा, छात्र सहित हर वर्ग का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऑनलाइन काम ठप होने से अब तक 30 से 35 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो