scriptपांच दिन बाद जयपुर में इंटरनेट हुआ शुरू, सीकर में फिर बंद किया | udaipur kanhaiya lal murder internet start in jaipur | Patrika News

पांच दिन बाद जयपुर में इंटरनेट हुआ शुरू, सीकर में फिर बंद किया

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2022 04:24:04 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

पांच दिन बाद जयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।

udaipur kanhaiya lal murder internet start in jaipur

पांच दिन बाद जयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।

जयपुर। पांच दिन बाद जयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। वहीं, संभाग के सीकर जिले में फिर इंटरनेट बंद के आदेश जारी कर दिए गए है। सीकर में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए है। जयपुर संभागीय आयुक्त सीताराम जी भाले की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। इससे पहले जयपुर संभाग में अलवर, दौसा, सीकर व झुंझुनूं में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया था। सबसे आखिरी में रविवार को जयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है।

6 दिन में 6 आदेश..
जयपुर संभागीय आयुक्त ने लगातार 6 दिन तक 6 आदेश जारी किए है। जिसमें इंटरनेट बंद को लेकर पहले चार आदेश जारी किए गए। बाद में दो आदेश में सीकर, झुंझुनूं व अलवर, दौसा को राहत मिली। छठे आदेश में जयपुर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया।

यह भी पढ़ें

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कोर्ट तक यूं सुरक्षित पहुंचे कन्हैया हत्याकांड के आरोपी लेकिन…

उदयपुर हत्याकांड की वजह से बंद
28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या की गई। इस वीभत्स हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती नजर आई। जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया। संभवत राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे प्रदेश में लंबे समय तक इंटरनेट को बंद रखा गया।

यह भी पढ़ें

Udaipur murder case: गुस्साए वकीलों ने कन्हैया के हत्यारों के जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

व्यापार पर पड़ा असर
प्रदेश में इंटरनेट बंद के कारण करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ है। आमतौर पर आनलाइन काम से जुड़े फुड डिलेवरी करने वाले लोगों, आनलाइन टैक्सी चलाने वाले लोगों का कामकाज इस दौरान बिल्कुल बंद हो गया था। इसके साथ करोड़ों रुपए का डिजीटल ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो