बता दें कि गिरफ्तार मोहम्मद जावेद पर आरोप है कि उसने कन्हैयालाल के दुकान खोलने और आने—जाने के बारे में हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस और मोहम्मद रियाज को जानकारी दी थी। एनआइए ने जावेद को कोर्ट में पेश कर कहा कि आरोपी से कन्हैयालाल की हत्या के मामले में पूछताछ करनी हैं। साथ ही यह पता लगाना है कि इस आपराधिक षडयंत्र में पूर्व में गिरफ्तार सात आरोपियों के अलावा और कौन-कौन शामिल रहा है। इन सभी तथ्यों के आधार पर एनआईए ने आरोपी जावेद का पुलिस रिमांड मांगा। जिस पर एनआईए कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान है जावेद की सूत्रों के अनुसार कन्हैया की दुकान के पास आरोपी मोहम्मद जावेद की आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान थी। वह गौस और रियाज का पूरा जानकार था। ऐसे में रियाज ने उसे कन्हैया की रेकी करने का जिम्मा सौंपा था। घटना वाले दिन कन्हैया ने जब अपनी दुकान खोली तो जावेद ने इसकी सूचना दोनों को फोन कर दी। ऐसे में जावेद पर कन्हैया की दुकान की रेकी करने व हत्या के आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने आरोप है।
अब तक ये हुए गिरफ्तार गौरतलब है कि कन्हैया हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये सभी आरोपी फिलहाल अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में न्यायिक हिरासत पर चल रहे हैं।