जयपुर

यूडीएच मंत्री पहले लक्ष्मी मंदिर तिराहे पहुंचे, यहां से यूटर्न लिया और फिर निगम कार्यालय में घुसे

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बेहद गोपनीय रखा निरीक्षण

जयपुरOct 20, 2021 / 11:43 pm

Bhavnesh Gupta

यूडीएच मंत्री पहले लक्ष्मी मंदिर तिराहे पहुंचे, यहां से यूटर्न लिया और फिर निगम कार्यालय में घुसे

भवनेश गुप्ता
जयपुर। मुख्यमंत्री स्तर पर गुरुवार को कई विभागों के कार्यों की समीक्षा होनी है। इससे एक दिन पहले नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने औचक निरीक्षण कर प्रदेश के सभी निकायों को गंभीरता से काम करने का मैसेज दे दिया। इसके लिए धारीवाल ने निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को अत्यंत गोपनीय रखा और इसके बारे में दो आला अफसरों के अलावा किसी को भनक तक नहीं लगने दी। संबंधित अधिकारियों को दोपहर 2 बजे अपने आवास पर बुलाया, लेकिन बुलाने का कारण नहीं बताया। जब रवाना होने लगे तो अफसरों को कहा कि शहर के कुछ प्रोजेक्ट्स देखकर आते हैं। इसके बाद गाड़ियों में रवाना हो गए। टोंक रोड पर रामबाग सर्किल, नगर निगम ग्रेटर कार्यालय के सामने से होते हुए लक्ष्मी मंदिर सिनेता तिराहे तक पहुंच गए।
धारीवाल ने तिराहे पर वाहनों को वापिस यूटर्न लेने के लिए कहा, लेकिन अफसर फिर भी उनकी प्लानिंग समझ नहीं पाए। वाहनों का कारवां गांधी नगर मोड से आगे बढ़ता गया। जैसे ही नगर निगम कार्यालय आया तो धारीवाल की तरफ से सभी अफसरों को निगम परिसर में आने का संदेश भेजा गया। यह सुन अफसर एकबारगी चौंके और फिर उन्हें समझ में आया कि वे यहां क्यों पहुंचे। अफसरों में यही चर्चा चलती रही कि निरीक्षण इसी तरह होना चाहिए।

Home / Jaipur / यूडीएच मंत्री पहले लक्ष्मी मंदिर तिराहे पहुंचे, यहां से यूटर्न लिया और फिर निगम कार्यालय में घुसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.