scriptयूजीसी ने बढ़ाई फैलोशिप की राशि | UGC increased the amount of fellowship | Patrika News

यूजीसी ने बढ़ाई फैलोशिप की राशि

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2019 06:51:58 pm

Submitted by:

Nishi Jain

-एक जनवरी से होगी लागू

जयपुर.यूूजीसी ने बीएसआर फैलोशिप के लिए दी जा रही राशि में बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे उम्मीदवारों को काफी लाभी होगा । यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन के अनुसार यूजीसी ने नेट, गेट और जीपेट योग्य उम्मीदवारों के लिए बीएसआर फैलोशिप की दरों में संशोधन कर दिया है। वैसे उम्मीदवार को भी इसका लाभ मिलेगा जिन्होंने नेट-जेआरएफ के तहत बीएसआर फैलोशिप योजना के विलय से पहले इसे चुना था। मालूम हो कि जून २०१६ से इस स्कीम को सीएसआइआर यूजीसी नेट में मर्ज कर दिया गया है। सीएसआइआर यूजीसी नेट सिर्फ साइंस के विद्यार्थियों के लिए है। संशोधित दर का लाभ एक जनवरी 2020से मिलेगा। इसके तहत जेआरएफ इन साइंस प्रतिमाह २४ हजार ८०० रूपए को बढ़ाकर ३१ हजार रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार एसआरएफ इन साइंस के लिए प्रतिमाह २७ हजार ९०० रूपए को बढ़ाकर ३५ हजार रूपए कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को उच्च् शिक्षण के लिए लाभ मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो