उसे गंभीर हालत में देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जाचं कर रही राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि राम हरि सिंह अपनी बाइक से धौलपुर आ रहा था। फिरोजाबाद अपने रिश्तेदारों से मिलकर वह लौट रहा था। इस दौरान छितापुरा के नजदीक घात लगाकार बैठै ताउु राजाराम ने उस पर पांच बार फायर किए। दो गोली कंधे और दो गोली कमर में जाकर धंस गई।
बिजली का खंभा लगाने पर विवाद के चलते पांच महीने पहले भाई की हत्या की थी
पुलिस ने बताया कि करीब पांच महीने पहले जमीन पर बिजला का खंभा लगाने की बात पर राम हरि सिंह और उसके बड़े भाई गंगाराम का अपने ताउु राजाराम और परिवार से विवाद हुआ था। इसी विवाद में राजाराम और उसके परिवार के सदस्यों ने गंगाराम को पीट पीट कर मार दिया था। हत्या के इस मामले में राजाराम समेत परिवार के पांच लोग जेल गए थे और पांच दिन पहले ही राजाराम समेत कुछ लोग हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर आए थे।
पुलिस ने बताया कि करीब पांच महीने पहले जमीन पर बिजला का खंभा लगाने की बात पर राम हरि सिंह और उसके बड़े भाई गंगाराम का अपने ताउु राजाराम और परिवार से विवाद हुआ था। इसी विवाद में राजाराम और उसके परिवार के सदस्यों ने गंगाराम को पीट पीट कर मार दिया था। हत्या के इस मामले में राजाराम समेत परिवार के पांच लोग जेल गए थे और पांच दिन पहले ही राजाराम समेत कुछ लोग हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर आए थे।
उसके बाद से ही गंगाराम के छोटे भाई राम हरि सिंह की भी हत्या करने की प्लानिंग चल रही थी। पर्चा बयान के आधार पर राम हरि सिंह ने बताया कि ताउु के साथ चार पांच लोग और थे कार में। उनमें से कुछ ने गोलियां मारी और मरा समझकर भाग गए। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।