scriptUncontrollable trailer in Jaipur | जयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर, रेलिंग—डिवाइडर तोड़े, फिर हुआ यह.. | Patrika News

जयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर, रेलिंग—डिवाइडर तोड़े, फिर हुआ यह..

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:05:33 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक बेकाबू ट्रेलर ने रेलिंग—डिवाइडर तोड़ डाले।

जयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर, रेलिंग—डिवाइडर तोड़े, फिर हुआ यह..
जयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर, रेलिंग—डिवाइडर तोड़े, फिर हुआ यह..

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यह हादसा टोंक रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर दुर्गापुरा पुलिया से पहले हुआ। हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे हुआ। एक ट्रेलर तेज रफ्तार में टोंक रोड़ की तरफ जा रहा था। तभी बेकाबू ट्रेलर ने अपना संतुलन खो दिया और रेलिंग—डिवाइडर तोड़कर रोड़ की दूसरी तरफ चला गया। इस दौरान ट्रेलर एक खंभे से टकराया। जिसके बाद खंभा टूटकर एक कार से टकराया। खंभे की वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.