scriptदिल्ली का रुख करेंगे बेरोजगार युवा | Unemployed youth will move to Delhi | Patrika News

दिल्ली का रुख करेंगे बेरोजगार युवा

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2021 08:13:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांगकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बताएंगे समस्या

दिल्ली का रुख करेंगे बेरोजगार युवा

दिल्ली का रुख करेंगे बेरोजगार युवा



जयपुर, 25 जुलाई
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांग कर रहे बेरोजगार युवा अब अपनी इस मांग को लेकर दिल्ली का रुख करेंगे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताएंगे। युवाओं का कहना है कि लंबे समय से वह यह मांग कर रहे हैं। अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया था। इसके बाद सुजानगढ़ में13 दिन धरने पर बैठे। 8 अप्रेल 2021 को कातर जनसभा में शिक्षामंत्री गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने भरी सभा में स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 689 पद बढ़ाने की घोषणा की थी, उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया लेकिन अब तीन माह से अधिक समय के बाद भी पद बढ़ाए जाने की घोषणा नहीं की गई है जबकि युवा लगातार सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कैम्पेन चला रहे हैं। गत 14 जुलाई को युवा शिक्षामंत्री से मिलने उनके आवास पर गए लेकिन वहां से उन्हें भगा दिया गया। ऐसे में अब इन युवाओं में आक्रोश है और उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी समस्या उन्हें बताने का निर्णय लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो