script'Uniform goons' roaming around in the city trying to commit crime | BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे' | Patrika News

BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2022 12:19:06 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

पहली बार पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस और अन्य अफसरों की वर्दी पहनकर लूटपाट और चोरी की चालीस से ज्यादा वारदातें
कोरोना काल के बाद इस तरह के केसेज बढ़े

BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'
BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'
जयपुर। फिल्मी स्टाइल में 'वर्दी वाले गुंडे' लोगों के सामने रौब जमाते हैं और फिर वारदात कर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में बदमाश शहरवासियों को डरा-धमकाकर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोग पुलिस की वर्दी देखकर अक्सर भरोसा कर बैठते हैं कि वो उनकी सुरक्षा करेंगे, लेकिन अपराधी अब वर्दी का सहारा लेकर अपराध का ताना-बाना बुन रहे हैं। चिंता की बात तो यह है कि वर्दी वाले गुंडों की इस हरकत से जहां लोगों का भरोसा टूट रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की छवि खराब हो रही है। शहर में इस तरह की बढ़ती वारदातों के बाद पहली बार राजस्थान पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.