BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'
जयपुरPublished: Oct 09, 2022 12:19:06 pm
पहली बार पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस और अन्य अफसरों की वर्दी पहनकर लूटपाट और चोरी की चालीस से ज्यादा वारदातें
कोरोना काल के बाद इस तरह के केसेज बढ़े


BE ALERT: राजस्थान के इस शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहे 'वर्दी वाले गुंडे'
जयपुर। फिल्मी स्टाइल में 'वर्दी वाले गुंडे' लोगों के सामने रौब जमाते हैं और फिर वारदात कर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में बदमाश शहरवासियों को डरा-धमकाकर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोग पुलिस की वर्दी देखकर अक्सर भरोसा कर बैठते हैं कि वो उनकी सुरक्षा करेंगे, लेकिन अपराधी अब वर्दी का सहारा लेकर अपराध का ताना-बाना बुन रहे हैं। चिंता की बात तो यह है कि वर्दी वाले गुंडों की इस हरकत से जहां लोगों का भरोसा टूट रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की छवि खराब हो रही है। शहर में इस तरह की बढ़ती वारदातों के बाद पहली बार राजस्थान पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।