scriptBudget highlights 2019 : बजट से जुडी काम की वो सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं, देखिए एक नजर में.. | Union Budget highlights 2019 : All About Budget 2019 | Patrika News

Budget highlights 2019 : बजट से जुडी काम की वो सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं, देखिए एक नजर में..

locationजयपुरPublished: Jul 05, 2019 03:38:02 pm

Submitted by:

rohit sharma

Union Budget Highlights 2019 : Budget Highlights 2019 in Hindi मोदी सरकार 2.0 अपना पहला बजट पेश कर चुकी है। Budget 2019 का मुख्य केंद्र गरीब किसान, महिला और छोटे व्यापारी रहे। हर बार की तरह इस बार भी आम जनता को बजट से उम्मीद थी। लेकिन बजट पेश होने के बाद आम आदमी ( मिडिल क्लास ) के लिए ज्यादा राहत नहीं दिखी। यहां देखिए एक नजर में पूरा बजट…

जयपुर।

मोदी सरकार 2.0 अपना पहला बजट पेश कर चुकी है। बजट का मुख्य केंद्र गरीब किसान, महिला और छोटे व्यापारी रहे। बजट भी पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। हर बार की तरह इस बार भी आम जनता को बजट से उम्मीद थी। लेकिन बजट पेश होने के बाद आम आदमी ( मिडिल क्लास ) के लिए ज्यादा राहत नहीं दिखी। उल्टा रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना पेट्रोल-डीजल गया पर सेस बढ़ा दिया है। इसी के साथ आने वाले दिनों में पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिलेगा।

budget Highlights 2019-20 : यहां देखिए एक नजर में पूरा budget 2019

– पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ी

– सोना और कीमती रत्न होंगे महंगे

– सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10% टैक्स से बढ़ाकर 12.5% कर दिया
– अमीरों पर टैक्स की सीमा बढ़ाई गई, 5 करोड़ से अधिक कमाई पर 7 फीसदी अतिरिक्त कर

– 2 से 5 करोड़ सालाना कमाने वालों पर लगेगा 3% सरचार्ज

– टैक्स में मीडिल क्लास को कोई राहत नहीं
– जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा

– महिलाओं के लिए अलग से 1 लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था

– तंबाकू पर भी लगाया जाएगा अतिरिक्त शुल्क
ITR के लिए जरूरी नहीं पेन कार्ड, आधार से चलेगा काम

– भारत के बाहर से मंगाई जाने वाली विदेशी किताबें होंगी महंगी

– मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार
– एविएशन, बीमा सेक्टर में 100 फीसदी FDI पर भी विचार

– सैटेलाइट लॉन्च करने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा

– छोटे दुकानदारों को दी जाएगी पेंशन

– 2022 तक हर गांव में बिजली और पानी
– मात्र 59 मिनट में msme दुकानदारों को लोन देने की भी योजना

– गरीबों को 1.95 करोड़ घर देगी सरकार

– 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बनाया जाएगा

NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा
– लोन देने वाली कंपनियों को अब करेगी सीधा rbi कंट्रोल

– 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट

– E-वाहनों पर GST को 12%से घटाकर 5% किया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो