जयपुर

Election : इन्होंने ठाना राजनीति में लाएंगे स्वच्छता

यहां जुटे ChangeMaker & Volienters

जयपुरMar 16, 2019 / 05:01 pm

Bhavnesh Gupta

Election : इन्होंने ठाना राजनीति में लाएंगे स्वच्छता

जयपुर। राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को राजापार्क स्थित भाटिया भवन में चेंजमेकर व वॉलियंटर्स जुटे। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की आयोजित बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी को मिलकर भ्रष्टाचारियों को दूर भगाना होगा तथा अच्छे प्रत्याशियों को जनप्रतिनिधि के तौर पर आगे लाना होगा। इसमें युवाओं की भागीदारी को बेहद जरूरी माना गया। इसके लिए एकमत राय समने आई कि प्रत्याशियों का चयन करने से पहले भी जनमत संग्रह होना चाहिए। पार्टी जनता के सामन प्रत्याशियों के नाम रखकर राय ले। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलारहा है, ऐसे में राजनीति में भी स्वच्छता जरूरी है।
राजनीति में भ्रष्टाचारी नेताओं का बहिष्कार कर साफ छवि वाले व्यक्ति को राजनीति में लाने सहित कई बातों पर चर्चा की। इस बीच सामने आया कि वर्तमान समय में कुछ राजनेता केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। गरीब जनता की सुनने वाले बहुत कम हैं। हम सब को मिलकर ऐसे राजनेता को राजनीति में उतारना होगा जो गरीब जनता की सुने और स्थानीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय मामलों को भी उठाने में पारंगत हो। बैठक में चेंजमेकर, वॉलिंटियर्स के रूप में नीलम क्रांति, नीतिन भाटिया, गुलशन मक्कड़, मनिंदर सिंह बग्गा, गुलशन भाटिया, किशन चंद, रामलाल, लक्ष्मण मोटवानी, खेमचंद, दिलीप शर्मा, महेशचंद शर्मा, राजू बॉक्सर, रामेश भाटिया, राजेन्द्र, सूरज भाटिया, जुगलकिशोर, दलजीत सिंह, विकास भाटिया ने सक्रियता निभाई।

Home / Jaipur / Election : इन्होंने ठाना राजनीति में लाएंगे स्वच्छता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.