scriptUnion Home and Cooperative Minister Amit Shah lashed out at Chief Minister Ashok Gehlot over the red diary. | Rajasthan Politics: गहलोत इस्तीफा देकर मैदान में आएं, हो जाएं दो-दो हाथ: शाह | Patrika News

Rajasthan Politics: गहलोत इस्तीफा देकर मैदान में आएं, हो जाएं दो-दो हाथ: शाह

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2023 08:52:47 am

Submitted by:

Kirti Verma

इफको की ओर से गंगापुरसिटी में शनिवार को आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लाल डायरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।

photo_6293916565745284863_y.jpg

जयपुर. गंगापुरसिटी। इफको की ओर से गंगापुरसिटी में शनिवार को आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लाल डायरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डायरी का रंग लाल है, लेकिन उसके अंदर काले चिट्टे छिपे हैं। अरबों-करोड़ों का भ्रष्टाचार का कच्चा चिठ्ठा लाल डायरी के अंदर है। मैं अशोक गहलोत को कहने आया हूं कि जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं... और फिर हो जाए दो-दो हाथ। शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए लोगों से भी अपील कर दी- यदि आपके घर में कोई डायरी हो तो उसका रंग लाल मत रखना, वरना गहलोत नाराज हो जाएंगे। आजकल गहलोत लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.