scriptUnique child born in Rajasthan, with long trunk like Ganesha, big eyes and long ears. | राजस्थान में जन्मा अनोखा बच्चा, गणेश जी की जैसी लंबी सूंड, बड़ी आंखें और लंबे कान, पल भर में वायरल हो गई खबर | Patrika News

राजस्थान में जन्मा अनोखा बच्चा, गणेश जी की जैसी लंबी सूंड, बड़ी आंखें और लंबे कान, पल भर में वायरल हो गई खबर

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2023 12:00:18 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Unique child birth: उसकी नाक की जगह सूंड जैसी आकृति थी। नाक के एकदम साइड में दोनो आंखे थी जो काफी बड़ी थी।

baby adoption
pic
Unique child birth : राजस्थान के दौसा जिले से खबर है। दौसा जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के कुछ पल के बाद इसकी सूचना तेजी से फैली और उसके बाद बच्चे को देखने के के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई। लेकिन नवजात बच्चा चंद मिनट की ही सांसे ले सका और बीस से पच्चीस मिनट के बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना था कि हजारों बच्चों से कोई एक इस तरह का शरीर लेकर पैदा होता है। ये सब सही देखभाल का अभाव और जैनेटिक डिसऑर्डर के कारण होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.