रक्षाबंधन के लिए लॉन्च की अनूठी सेवाएं
कंपनी भारत के 3,764 लोकेशन्स पर राखी डिलिवर करेगी
जयपुर
Published: July 28, 2022 12:31:11 am
अहमदाबाद. इस साल रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए भारत की अग्रणी कूरियर एवं लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक श्री मारूति कूरियर सर्विसीस प्राइवेट लिमिटेड ने अनूठी ऑनलाईन एवं ऑफलाइन राखी बुकिंग और डिलीवरी सर्विसेज के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने राज्य के भीतर राखी भेजने के लिए 50 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट चार्ज की घोषणा की है, जबकि राज्य के बाहर राखी भेजने के लिए के लिए यह शुल्क केवल 100 रुपए होगा। इसके साथ ही कंपनी ने राखी के प्रिंटेड रिटेल रेट पर 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है।
राखी की पारंपरिक बुकिंग के साथ, कंपनी राखी और चॉकलेट पैक की ऑनलाइन बुकिंग की भी पेशकश करेगी। कंपनी ने इस त्योहार पर ग्राहकों के लिए तेज और कुशल वितरण सेवाओं को सुव्यवस्थित किया है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन राखी बुक कर सकते हैं और साथ ही अपनी राखी के पिकअप और डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस पहल को शुरू करने के बारे में बोलते हुए, श्री मारुति कूरियर सर्विसीस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अजय मोकरिया ने कहा, रक्षाबंधन त्योहार हमेशा भारतीय परिवारों के लिए विशेष होता है और हम भारत भर में राखी और गिफ्ट पैक तेजी से और सुरक्षित रूप से वितरित करने का प्रयास करते हैं। हम जानते हैं कि ग्राहक इस त्योहार के दौरान अपनी राखी और अन्य शिपमेंट की समय पर डिलीवरी चाहते है, इसलिए हर बार की तरह, इस साल भी हमने अपनी डिलीवरी सेवाओं को अधिक सटीक और समय पर डिलीवरी के लिए सुव्यवस्थित किया है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
