जयपुर

कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए आगे आए विश्वविद्यालय

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर और मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय,उदयपुर ने की पहल

जयपुरApr 30, 2021 / 07:03 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 30 अप्रेल
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Minister of State for Higher Education Bhanwar Singh Bhati) की अपील पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने कोविड.19 के द्वितीय चरण में कोरोना पीडितों की सेवा के लिए राजकीय पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर को 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यूनिवर्सिटी.कॉलेज से संकट की घड़ी में मदद की अपील का पत्र कुलपतियों और प्राचार्यो को लिखा था। पत्र में उन्होंने चिकित्सा उपकरण संसाधन एवं आर्थिक सहयोग मुहैया कराने की अपील थी। भाटी की अपील पर कुछ विश्वविद्यालय आगे आए और कुछ विश्वविद्यालयों ने कोविड.19 के द्वितीय चरण में कोरोना पीडितों की सेवा के लिए मंत्री भाटी से बातचीत की है। महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय ने करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से ये उपकरण खरीदने के लिए पीबीएम चिकित्सालय को अधिकृत किया है जिसका भुगतान विश्वविद्यालय के स्वयं के स्रोतों से अर्जित आय से किया जाएगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जो जनता की मदद के लिए 1.00 करोड़ की राशि के चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवा रहा है। भाटी ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के अलावा एमएलएसयू उदयपुर भी कोविड.19 के द्वितीय चरण हेतु 1.11 करोड़ रुपए की मदद देगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.