scriptलोकसभा चुनाव से प्रभावित होंगी विवि की परीक्षाएं | University examination will be affected by the Lok Sabha elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव से प्रभावित होंगी विवि की परीक्षाएं

locationजयपुरPublished: Mar 14, 2019 04:07:00 pm

Submitted by:

neha soni

बदली जा सकती हैं कई परीक्षाओं की तारीख

जयपुर।

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। चुनाव की तारीखों के अनुसार राजस्थान में 26 अप्रेल और 6 मई को वोट डाले जाएंगे। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं तब तक सम्पन्न हो जाएंगी। लेकिन, विश्वविद्यालय की परीक्षाएं इससे प्रभावित होंगी। इस चलते कई परीक्षाओं की तारीख बदली जा सकती हैं। इन दिनों राजस्थान विवि में यूजी व पीजी की परीक्षा चल रही हैं। 6 मई को स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों की परीक्षा पूर्व निर्धारित हैं। विवि में विज्ञान, कला नियमित, नॉन कॉलेजिएट के अलावा आट्र्स ऑनर्स, नॉन कॉलेजिएट का भूगोल, एमकॉम बिजनेस एड. में बिजनेस एनवायरमेंट, बीएससी इकोनॉमिक्स, एमजेएमसी और एमए/ एमएससी व मैथेमेटिक्स के पेपर टाइम टेबल में तय किए जा चुके हैं।
इन परीक्षाओं के तारीख बदले जाने से हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे।
6 मई को चुनाव है। उस दिन परीक्षा है तो उनकी तारीख बदली जाएगी। उन्हें पहले या बाद में करवाया जाएगा।

-राकेश कुमार, कुलसचिव, राजस्थान विवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो