भाजपा विधायकों वायरल ऑडियो में विधायक की भाषा की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक प्राकृतिक संपदाओं को लूटने के खेल में शामिल है।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की उत्कृष्ट संस्कृति का जीता जागता नमूना है कि कांग्रेस के विधायक ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच के जरिए पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।पुलिस अब इस मोटिवेशनल स्पीच को सुनकर अपराधों के नियंत्रण का काम करेगी।
सतीश पूनिया ने कहा कि दुर्भाग्य है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक ही अगर पुलिस का मनोबल बढ़ाने की बजाय उनका मनोबल गिर आएंगे तो फिर जनता में क्या संदेश जाएगा।सभ्य समाज में और किसी भी जनप्रतिनिधि को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
प्राकृतिक संपदाओं के लूट का खेल
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा और मदन दिलावर ने भी इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में प्राकृतिक संपदाओं के लूट का खेल चल रहा है, सरकार के जिन नुमाइंदों के कंधों पर प्राकृतिक संपदाओं को बचाने की जिम्मेदारी है वहीं इस लूट के खेल में शामिल है।
कल जिस तरह से कांग्रेस के एक विधायक का ऑडियो वायरल हो रहा है उस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं करना चाहिए,जिस तरह से एसएचओ विधायक की गालियां सुन रहे हैं उससे साफ होता है कि दोनों ही मिलीभगत और लूट के खेल में शामिल हैं। रामलाल ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि वह विधायक की गालियां सुन रहे हैं वह फोन भी काट सकते सकते थे या फिर विधायक को उनकी बातों का जवाब दे सकते थे।
रामलाल शर्मा ने कहा कि अगर गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों की जांच करवाई जाए तो पता चल जाएगा कि सभी इस लूट के खेल में शामिल है।विधायकों को लूट के खेल के लिए खुला छोड़ दिया गया है।
वहीं भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यह विधानसभा के लिए कलंक है, कांग्रेस के विधायक ने जिस भाषा का उपयोग किया है वह शर्मनाक है और यह राजस्थान विधानसभा और बेंगू की जनता के लिए भी दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे निकृष्ट लोग विधानसभा में चुनकर आ जाते हैं। जनता को सोचना चाहिए कि ऐसे लोगों को चुनकर नहीं भेजें।
बचाव में उतरे कैबिनेट मंत्री खाचरियावास
इधर कांग्रेस विधायक बिधूड़ी के खिलाफ भाजपा की ओर से मोर्चा खोलने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास अपने विधायक के बचाव में उतर आए हैं। खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ने वायरल हो रहा है ऑडियो राजेंद्र बिधूड़ी का नहीं है। बिधूड़ी ने खुद कहा कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि राजेंद्र बिधूड़ी जोशीले और काम करने वाले व्यक्ति हैं।जनता की समस्याओं को लगातार उठाते रहते हैं अगर कोई जनप्रतिनिधि किसी काम किसी अधिकारी के पास फोन करता है तो जनप्रतिनिधि की बातों को और उसके फोन को सम्मान मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि बेंगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का एक ऑडियो वायरल हो रहा जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी को लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमका रहे हैं ऑडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र बिधूड़ी ने ऑडियो में खुद की आवाज होने से इनकार कर दिया है।