जयपुर

IAS Topper : कनिष्क कटारिया को सर्वोच्च सम्मान

IAS exam में देश में प्रथम रैंक हासिल करने वाले Jaipur के आईएएस kanishak katariya को Ambedkar वेलफेयर सोसायटी ने सर्वोच्च सम्मान दिया

जयपुरAug 24, 2019 / 09:28 pm

surendra kumar samariya

IAS Topper : कनिष्क कटारिया को सर्वोच्च सम्मान

डॉ. Bhimrao Ambedkar मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को jhalana डूंगरी स्थित परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें UPSC और RPSC में चयनित प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था के महासचिव अनिल गोठवाल ने बताया कि हाल ही आईएएस परीक्षा में टॉपर रहे कनिष्क कटारिया को सर्वोच्च सम्मान दिया गया। इनके अलावा आईएएस अंशुल कुमार सिंह, मनीष लाडऩा, पंकज कुमार, विजय सिंह सहित RAS Officer से आईएएस में प्रमोट हुए महावीर प्रसाद, परमेश्वर लाल, ओ.पी.बुनकर को भी सम्मानित किया गया।
राज्य सिविल सेवा में चयनितों का सम्मान
वहीं, राज्य सिविल सेवा में चयनित सुनील कुमार झिंगोनिया, श्योराम, नवनीत कुमार, मिथलेश कुमार, डॉ. मनोज खेमादा, कुसुम लता, अंशुल आमेरिया, श्याम सुंदर चेतीवाल, हंसराज बैरवा, जय प्रकाश अटल, मनीष बडग़ुर्जर, रामकरण सिंह मलिंडा, कल्पना वर्मा, इंदु लोदी, राहुल गोठवाल, सुशील कुमार रोहिल, मनीषा आर्य, कल्पतरु करण कटारिया, मीनाक्षी मेहरानिया, डॉ. योगेश नरेनियां, प्रियंका चौहान, रश्मि बानियां को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो से देकर पुरस्कृत किया गया।
केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और सांसद ने दिया सम्मान
मौके पर केंद्रीय मंत्री Arjun Ram Meghwal , मंत्री मा. bhanwar lal meghwal , सांसद राज्यसभा Ram Kumar Verma , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन ने सम्मानित किया। सोसायटी के महासचिव अनिल गोठवाल ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार के चयनित प्रभाती लाल बैरवा, जर्नलिस्ट एसोसिएशन में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हरिवल्लभ मेघवाल का भी सम्मान किया गया।
आईएएस कनिष्क ने बताए सफलता के टिप्स
समारोह में आईएएस कनिष्क कटारिया ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स बताए। कहा कि कड़ी मेहनत करने के साथ आत्मविश्वास बनाए रखे। वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संबोधित किया। कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कठिन मेहनत के साथ बाबा साहब के दिए गए संविधान की देन है। शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने यह सफलता इनके माता-पिता, शिक्षक और स्वयं की मेहनत के वजह से मिली है। सभी को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान शाहपुरा विधायक कैलाश चंद मेघवाल, राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, राज्यमंत्री ममता भूपेश, विधायक हरीश मीना, गंगा देवी, गोपाल मीणा ने भी संबोधित किया।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.