scriptनशे के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा | Used to steal for drugs, the police caught | Patrika News

नशे के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2022 08:42:35 am

Submitted by:

Lalit Tiwari

चोरी का कपड़ा और बाइक बरामद

नशे के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

नशे के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फैक्ट्री से कपड़ा चुराने के मामले में नौकर और दो वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया हुआ कपड़ा और चुराई हुई मोटरसाईकिल बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह नशा करने के आदि है और उसकी पूर्ति करने के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं। एक वार वारदात करने के बाद कई दिन तक वह चुराए हुए पैसों से नशा करते रहते हैं। जब पैसे खत्म हो जाते है तो वह वापस चोरिया करना शुरु कर देते हैं। चोरी के मामले में कुशल उदयवाल ने 24 जनवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनकी सांगानेर क्लोथिग प्रा. लि. के नाम से ऑनलाइन लेडीज कुर्तियों का व्यवसाय हैं। कुछ दिनों से फैक्ट्री से लगातार कोरियर से होने वाली डिलेवरी में कुर्तियां चोेरी हो रही थी। इसी तरह 5 जनवरी को तपेन्द्र ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया था कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाश चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। पुलिस ने कपड़ा चुराने के मामले आरोपी नौकर मदरामपुरा मुहाना निवासी फूलचंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कपड़ा बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सुमेर नगर मुहाना निवासी राजा सिंह और जीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं।
खुल सकती है कई वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर चोर है। पूछताछ में उन्होंने कई दर्जन वारदात कबूली हैं। पुलिस बदमाशों से यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चोरी करने के बाद किन लोगों को सामान बेचते थे। इसके साथ ही वाहनों को किन लोगों को और कितने रुपयों में बेचा जाता था। पुलिस पकड़े गए बदमाशों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि वारदातों को खोला जा सके। इस पूरी कार्रवाई में हैड कांस्टेबल ईश्वर चंद की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो