जयपुर

रैकी करने के बाद करता था सूने मकानों में चोरी

करणी विहार थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरJan 21, 2021 / 10:13 pm

Lalit Tiwari

रैकी करने के बाद करता था सूने मकानों में चोरी

करणी विहार थाना पुलिस ने रात में सूने मकानों में नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर में आए दिन होने वाली चोरी की वारदातों की रोकथाम के निर्देश दिए थे। चोरों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह, एसीपी रायसिंह बेनीवाल, थानाप्रभारी जयसिंह बसेरा के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद (उ.प्र) हाल गिरधारीपुरी कच्ची बस्ती निवासी बिल्ला उर्फ बिलाल (२०) पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए पुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी बिल्ला उर्फ बिलाल ने बताया कि वह आसपास क्षेत्र में दिन में घूम कर रैकी करता था और रात को सूने मकानों को चिन्हित कर रात्रि में नकबजनी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.