डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि जयपुर पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई, थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने वाहन चोरी के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरों की चैक किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिलीप सिंह रामनगर कॉलोनी तेल फैक्ट्री बांरा का रहने वाला हैं।
चोरी दो बाइक बरामद पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी के और साथी तो वारदात में शामिल नहीं है। आरोपी दिलीप के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी में झालावाड़, कोटा में मामले दर्ज है। आरोपी नशे के कारोबार से भी जुड़ा है और नशा करने का आदि है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। इसे पूरे मामले में हैड कांस्टेबल ईश्वर चन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।