जयपुरPublished: Jan 10, 2023 04:04:27 pm
Lalit Tiwari
श्याम नगर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदि है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर उन्हें ग्रामीण इलाकों में भेजा करते थे।
श्याम नगर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदि है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर उन्हें ग्रामीण इलाकों में भेजा करते थे।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रजत सलूजा और सुरजीत कुमार खानाबदोश जीटी पुलिया के नीचे जवाहर सर्किल का रहने वाला हैं। 5 जनवरी को मीरा चौक जवाहर नगर जिला श्रीगंगानगर हाल किराएदार शांति नगर श्याम नगर निवासी सुरेश खट्टर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 31 दिसंबर की रात घर के बाहर से बाइक चोरी कर ली। मकान मालिक शैलेन्द्र भटनागर ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की क्लिप दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो दो लड़के बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिए। इस पर टीम के सदस्य कांस्टेबल अजयपाल और पवन कुमार गोदारा को सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो लड़के 200 फीट चौराहा अजमेर रोड पर नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया तो उन्होंने बाइक चोरी करना कबूल कर लिया।