scriptशिमला से चरस लाकर जयपुर में करता था सप्लाई | Used to supply charas from Shimla to Jaipur | Patrika News
जयपुर

शिमला से चरस लाकर जयपुर में करता था सप्लाई

सीएसटी टीम की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हरमाड़ा में कार्यवाही

जयपुरFeb 08, 2021 / 09:15 pm

Lalit Tiwari

शिमला से चरस लाकर जयपुर में करता था सप्लाई

शिमला से चरस लाकर जयपुर में करता था सप्लाई

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच सीएसटी टीम ने हरमाड़ा थाना पुलिस की मदद से सोमवार को मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से डेढ़ किलो चरस और एक कार भी बरामद की हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद स्थित गोरखपुर निवासी मनोज कुमार (35) पुत्र हरिसिंह जाट को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी हरियाणा नंबर की कार में मादक पदार्थ ला रहा है। तब हरमाड़ा में नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में चरस हिमाचल प्रदेश शिमला से जयपुर में सप्लाई करने के लिए लाना बताया है। मनोज ने बताया कि शिमला में चरस बड़ी संख्या में मिलती है और सस्ती दरों करीब दो लाख रुपए होने की वजह से वह वहां से लाने के बाद यहां पर सप्लाई करता हैं। आरोपी से हिमाचल प्रदेश और जयपुर के तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 550 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और 702 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

Home / Jaipur / शिमला से चरस लाकर जयपुर में करता था सप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो