scriptजयपुर में करता था स्मैक की सप्लाई | Used to supply smack in Jaipur | Patrika News

जयपुर में करता था स्मैक की सप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2021 07:39:53 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर में करता था स्मैक की सप्लाई

जयपुर में करता था स्मैक की सप्लाई

डीएसटी उत्तर जयपुर और आमेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर स्मैक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और स्मैक बिक्री के 22 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर नशीले और मादक पदार्थ की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवाड़ी और थानाप्रभारी शिवनारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्मैक बेचने के लिए एक युवक खड़ा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आसिफ खान (27) पुत्र छोटे खान रहमत नगर सडवा ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5.75 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री के 22 हजार 500 रुपए रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आसिफ स्वयं और अन्य स्मैकचियों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करता हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह स्मैक कहां से खरीदकर लाता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो