तय कार्यक्रम के अनुसार शर्मा रविवार शाम 4.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो सीधम सालासर बालाजी के लिए रवाना होगा। उनका रात 8 से 9 बजे तक सालासर बालाजी के दर्शन का कार्यक्रम है। यहां से वो सीधे खाटूश्यामजी रवाना होंगे और रात 11 बजे पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम खाटू में करेंगे और अगले दिन सुबह 8 बजे खाटूश्यामजी के दर्शन करेंगे। शर्मा का दोपहर में जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम हैं इसके बाद शाम 7 बजे एक होटल में वो शिक्षाविदों से मिलेंगे। 7 को वो जयपुर ठहरेंगे और 8 मार्च को सुबह 11 बजे राजभवन में राज्यपाल से भेंट करेंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक वे प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका वापस लौटने का कार्यक्रम है।
आपको बता दें कि यूपी के आखिरी चरण का चुनाव बचा हुआ है। इसके लिए 7 मार्च को मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को चुनावी नतीजे आएंगे। भाजपा दावा कर रही है कि यूपी में एक बार फिर कमल खिलेगा। मतगणना से शर्मा खाटूयामजी और सालासर बालाजी के दर्शन करके भाजपा की जीत की कामना करेंगे। इस समय खाटूश्यामजी में मेले का माहौल है। यहां 6 मार्च से मेला शुरू हो रहा है। मेला शुरू होने के बाद लाखों लोग खाटू बाबा के दर्शनों के लिए खाटू नगरी पहुंचेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी शनिवार को खाटूश्यामजी के दर्शन किए।