scriptजूलियट के घर में लकी कपल गाएगा प्यार के तराने | valentine day | Patrika News

जूलियट के घर में लकी कपल गाएगा प्यार के तराने

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 01:23:20 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

ऑफर के अनुसार एक लकी कपल को जूलियट के घर में रहने का मौका मिलेगा।

वेलेंटाइंस डे को खास बनाने के लिए इटली जो कि रोमियो और जूलियट की धरती मानी जाती है, में एक खास ऑफर जारी किया गया है। इस ऑफर के अनुसार एक लकी कपल को जूलियट के घर में रहने का मौका मिलेगा। ऐसे कपल जो कि वेलेंटाइंस डे के सेलिब्रेशन को कुछ खास अंदाज में मनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक खास मौका होगा। जो भी कपल जूलियट के घर में आना चाहता था उसे ट्रेवल वेबसाइट को दो फरवरी तक जूलियट के नाम एक खत लिखना था और अपनी लव स्टोरी के बारे में बताना था। साथ ही यह भी बताना था कि वह और उनके साथी को ही खास मेहमान के रूप में क्यों चुना जाए।
कासा डी गियूलेटा, वरोना, इटली: कासा डी गियूलेटा, जूलियट का घर है। वर्ष 1930 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि कोई लकी कपल रातभर के लिए इस घर में ठहर सकेगा। इस दौरान यहां आने वाले लकी कपल को मिशेलिन स्टार शेफ की ओर से रात का भोजन भी परोसा जाएगा। यह डिनर, वेलेंटाइंस डे के दिन को यादगार बनाने के लिए कैंडिल लाइट होगा। एक रोमेंटिक फोटो शूट और अन्य कई प्रकार के अनुभव उनके रोमांच में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम एक ट्रेवल वेबसाइट की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर घर को इटली के डिजाइनर द्वारा खास तैयार किया जाएगा। जूलियट के घर में मॉर्डन कपल को जो भोजन परोसा जाएगा उसे शेफ जियानकार्लो पर्बेलिनी द्वारा परोसा जाएगा। शेफ जियानकार्लो पर्बेलिनी का टू स्टार मिशेलिन रेस्तरां वरोना में है जिसे फूडीज के लिए खास डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। जो डिनर रात को परोसा जाएगा उसमें कॉलीफ्लावर क्रीम, लेसिनिया ट्रूफल, एमेरोन, रिसोतो, पंपकिन क्रीम और हेजलनट शामिल होंगे। बेडरूम में लकी कपल के लिए लेतो डि जिलिएटा बेड को ही बिछाया जाएगा जो कि वर्ष 1960 में बनी फ्रेंको जेफिरेली की फिल्म ‘रोमियो-जूलियट’ में इस्तेमाल किया गया था। इन सभी चीजों के अलावा लकी जोड़े को वरोना के केंद्र में स्थित महल में ले जाया जाएगा, जहां पर दुनियाभर के प्रेमी अपने खत भेजते हैं। यहां पर एक टीम है, जो कि जूलियट सेक्रेटरी के रूप में जानी जाती है। वह हर पत्र का जवाब लिखने में व्यस्त रहते हैं। लकी कपल को उस टीम से भी मिलने का मौका मिलेगा। जूलियट का घर संग्रहालय है। जहां पर हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं। बता देें कि जूलियट कोई महिला नहीं थी बल्कि शेक्सपियर के उपन्यासों की एक कल्पना थी। असल में यह घर वर्ष 1905 में कैपेलो परिवार के द्वारा खरीदा गया था। मशहूर नाटक में जूलियट के किरदार का उपनाम केप्यूलेट था, यही वजह रही कि शहर के नागरिकों ने इस घर को जूलियट हाउस कहना शुरू कर दिया जो कि बाद में मशहूर हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो