कार्यक्रम में सभी भक्त हनुमत महायज्ञ, हनुमत कथा, रासलीला व प्रसादी का आनन्द ले सकेंगे।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री मनोहरदास जी महाराज ने बताया कि प्रातः दस विधि स्नान, प्रायश्चित व पूजन संकल्प से आरंभ होकर 251 से अधिक महिलाओ द्वारा कलश यात्रा व भक्तो द्वारा ध्वज यात्रा से नगर परिक्रमा निकाली गई ।
कार्यक्रम में धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री सियाराम दास जी महाराज, गलता गेट, महामंडलेश्वर श्री सियाराम दास जी, महाराज सांवलदास जी की बगीची, महंत श्री अयोध्या दास जी महाराज, महंत श्री प्रेमदासजी महाराज यात्रा में रथ में सवार हुए व सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया।
जमील खान