scriptहाइटेंशन लाइनों से मौत का मामला, वसुंधरा राज ने सरकार पर साधा निशाना | Vasundhara Raje Attack On Ashok Gehlot Government High Tension Line | Patrika News
जयपुर

हाइटेंशन लाइनों से मौत का मामला, वसुंधरा राज ने सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर हो रही मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि मैं समझ सकती हूं इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वो जीवनभर इस दर्द को भुला नहीं सकते। लेकिन अफसोस राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है।

जयपुरJan 18, 2021 / 08:36 pm

Umesh Sharma

हाइटेंशन लाइनों से मौत का मामला, वसुंधरा राज ने सरकार पर साधा निशाना

हाइटेंशन लाइनों से मौत का मामला, वसुंधरा राज ने सरकार पर साधा निशाना

जयपुर।

प्रदेश में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर हो रही मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि मैं समझ सकती हूं इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वो जीवनभर इस दर्द को भुला नहीं सकते। लेकिन अफसोस राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है।
राजे ने कहा कि वाहनों में करंट दौड़ने के कारण निर्दोष लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में अचरोल में एक यात्री बस पर 11 हजार केवी का वायर टूटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बांसवाड़ा में बिजली का तार गिरने से स्कूटी सवार शिक्षिका अकाल मृत्यु की शिकार हो गई। वहीं शनिवार रात जालोर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाइटेंशन लाइन को छू जाने के कारण आग की चपेट में आ गई तथा देखते ही देखते 6 लोगों की मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं अलवर, जयपुर व बानसूर जैसी दर्जनों घटनाओं ने भी राजस्थान में बिजली विभाग व राज्य सरकार की लापरवाही को खुलकर उजागर किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिजली के झुलते तारों को ठीक करवाया जाए। ताकि निर्दोष राहगीरों को अपनी जान ना गंवानी पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो