प्रदेश में अदृश्य सरकार जो न जनता को दिख रही और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को- वसुन्धरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने सरकार के दो साल पूरे होने पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सात दशकों में ये पहला मौका है जब प्रदेश में सरकार अदृश्य है जो न जनता को दिखाई दे रही और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को। विकास के नाम पर दो साल में दो क़दम भी नहीं चल पाई यह सरकार।

जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने सरकार के दो साल पूरे होने पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सात दशकों में ये पहला मौका है जब प्रदेश में सरकार अदृश्य है जो न जनता को दिखाई दे रही और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को। विकास के नाम पर दो साल में दो क़दम भी नहीं चल पाई यह सरकार।
राजे ने कहा है कि राजस्थान में सरकार दिखाई देती तो हमारे युवा रोजगार के लिए दर-दर नहीं भटकते और महिलाओं को अपनी अस्मिता बचाने के लिए कड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ता। यह सरकार अदृश्य है, इसीलिए यहां न कोई सुनने वाला और न कोई समझने वाला है। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कांग्रेस नेता अपनी ही ‘अदृश्य सरकार’ के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वादा फरामोश सरकार जनता को पहले दिन से धोखा दे रही है। दस दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की पहली घोषणा भी 2 साल में पूरी नहीं हुई। आज राज्य में बाजरा उत्पादक किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हैं, इसके बावजूद बाजरे की खरीद शुरू नहीं की गई।उल्टा किसान आंदोलन को कोंग्रेस हवा दे रही है।
कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू
पूर्व सीएम ने कहा है कि दो साल के भीतर ही कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मंत्रियों के अहंकार और प्रशासनिक लापरवाही जग-ज़ाहिर है। सरकार दो साल पूरे करने जा रही है। इन दो सालों में राज्य की कांग्रेस सरकार हर परीक्षा में फेल रही है। परीक्षा की उत्तरपुस्तिका खाली पड़ी है। ईश्वर जनता को बचाए-सोई सरकार को जगाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज