scriptराजे ने गहलोत को लिखा पत्र, माडाराम को मुआवजा देने का किया आग्रह | Vasundhara Raje Letter Cm Ashok Gehlot Madaram Death | Patrika News

राजे ने गहलोत को लिखा पत्र, माडाराम को मुआवजा देने का किया आग्रह

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2020 09:36:14 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक माडाराम देवासी की जयपुर में कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। अपने पत्र में राजे ने सीएम से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का आग्रह किया है।

राजे ने गहलोत को लिखा पत्र, माडाराम को मुआवजा देने का किया आग्रह

राजे ने गहलोत को लिखा पत्र, माडाराम को मुआवजा देने का किया आग्रह

जयपुर।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक माडाराम देवासी की जयपुर में कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। अपने पत्र में राजे ने सीएम से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का आग्रह किया है।
राजे ने अपने पत्र लिखा है कि माडाराम के परिवार की आजीविका केवल पशुपालन पर ही निर्भर थी। इसके बाद भी माडाराम के बड़े भाइयों ने जमीन बेचकर उन्हें पढ़ाया। मां ने कोचिंग के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए, लेकिन इस दुखद हादसे ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। उसके परिवार की स्थिति दयनीय है। यदि परिवार की मदद की गई तो पीड़ित परिवार को संबल मिलेगा।
राजे ने अपने पत्र में लिखा कि इस हृदय विदारक घटना ने परिवार की खुशियों के साथ-साथ उनकी उम्मीदों को भी छीन लिया है। राजे ने पत्र में लिखा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा के प्रति सघन जनजागृति अभियान हम सबको मिलकर चलाना चाहिए। सरकार इसमें विशेष कार्य करें। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सोडाला स्थित एलिवेटेड रोड पर एक कार हादसे में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने आए पाली निवासी माडाराम देवासी की दर्दनाक मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो