scriptVasundhara Raje support to Kirori Lal Meena on Paper Leak CBI Enquiry | ना गहलोत सरकार, ना सांसद किरोड़ी- कोई नहीं हो रहा 'टस-से-मस', अब वसुंधरा के सपोर्ट के बाद आई ये बड़ी खबर | Patrika News

ना गहलोत सरकार, ना सांसद किरोड़ी- कोई नहीं हो रहा 'टस-से-मस', अब वसुंधरा के सपोर्ट के बाद आई ये बड़ी खबर

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 02:07:14 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

- पेपर लीक प्रकरण पर सांसद किरोड़ी का बेमियादी धरना, जयपुर के आगरा रोड पर 8वें दिन भी जारी है धरना, पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच पर अड़े सांसद, विधानसभा में सरकार कर चुकी स्पष्ट- 'नहीं होगी सीबीआई जाँच', वसुंधरा के समर्थन के बाद धरना स्थल पर उमड़ रहे भाजपा नेता

 

Vasundhara Raje support to Kirori Lal Meena on Paper Leak CBI Enquiry

जयपुर।

सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी-अनियमितता और पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बेमियादी धरने का आज 8वां दिन है। जयपुर के आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के बाहर धरने पर बैठे सांसद जहां पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच सहित विभिन्न मुद्दों को मनवाने पर ही धरना ख़त्म करने पर अड़े हुए हैं, वहीं राज्य सरकार भी टस-से-मास होती नहीं दिख रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.