scriptसुरेंद्र गोयल की वसुंधरा राजे से मुलाकात, भाजपा में वापसी की अटकलें | Vasundhra Raje Meet Surendra Goyal Active In Rajasthan | Patrika News

सुरेंद्र गोयल की वसुंधरा राजे से मुलाकात, भाजपा में वापसी की अटकलें

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2020 09:53:00 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। राजे इन दिनों की प्रदेश की राजनीति में फिर सक्रिय नजर आ रही है, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को गोयल की घर वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है।

सुरेंद्र गोयल की वसुंधरा राजे से मुलाकात, भाजपा में वापसी की अटकलें

सुरेंद्र गोयल की वसुंधरा राजे से मुलाकात, भाजपा में वापसी की अटकलें

जयपुर।

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। राजे इन दिनों की प्रदेश की राजनीति में फिर सक्रिय नजर आ रही है, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को गोयल की घर वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है।
वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं में से एक गोयल के साथ—साथ घनश्याम तिवाड़ी और मानवेंद्र सिंह की वापस भाजपा में शामिल होने की अटकले हैं। तिवाड़ी और गोयल ने एक साल कांग्रेस जॉइन की थी, लेकिन दोनों ही नेता विचारधारा मेल नहीं खाने की वजह से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आते।
राजवी की नजदीकियां बढ़ी

वसुंधरा राजे के साथ विधायक नरपत सिंह राजवी की नजदीकियां भी बढ़ रही है। पिछले दिनों राजवी ने राजे से दो बार मुलाकात की थी। बुधवार को भी सिंह राजवी और प्रताप सिंह सिंघवी भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 13 में जाकर मिले। वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचकर उनसे मिलने वाले नेताओं में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नरपत सिंह शेखावत और भाजपा नेता वीरेंद्र मीणा समेत राजस्थान के कई जिलों से आए नेता शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो