जयपुर

बेमौसम की बारिश से किसानों की फ़सलें बर्बाद, जल्द-से जल्द मुआवज़ा दे सरकार-राजे

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेमौसम बरसात से राजस्थान के किसानों को हुए नुक़सान का मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, तूफ़ान व ओलावृष्टि की वजह से किसान की गेहूं, चना, सरसों, ज़ीरा, इसबगोल सहित कई फ़सलें बर्बाद हो गई है, जिसका जल्द से जल्द हो मुआवज़ा दिया जाए।

जयपुरMar 24, 2021 / 06:36 pm

Umesh Sharma

बेमौसम की बारिश से किसानों की फ़सलें बर्बाद, जल्द-से जल्द मुआवज़ा दे सरकार-राजे

जयपुर।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेमौसम बरसात से राजस्थान के किसानों को हुए नुक़सान का मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, तूफ़ान व ओलावृष्टि की वजह से किसान की गेहूं, चना, सरसों, ज़ीरा, इसबगोल सहित कई फ़सलें बर्बाद हो गई है, जिसका जल्द से जल्द हो मुआवज़ा दिया जाए।
राजे ने कहा है कि राज्य सरकार प्रभावित जिलों से फ़सल ख़राबे का आकलन करवाकर उसकी रिपोर्ट निश्चित समय सीमा में मंगवाए और किसानों को तुरंत मुआवज़ा राशि दिलवाए, जिससे कि क़र्ज़ में डूबा किसान फ़सल के लिए लिया गया क़र्ज़ा तो चुका सके। उन्होंने कहा कि उनकी भाजपा सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फ़सल ख़राबे का मुआवज़ा 50 प्रतिशत नुक़सान पर ही मिलता था, उसे 33 प्रतिशत पर किया। जिससे किसानो को कम ख़राबे पर भी अपनी फ़सल का उचित मुआवजा मिलने लगा। राजे ने कहा राज्य सरकार किसानो का दर्द समझे और उन्हें जल्द से जल्द मुआवज़ा दिलवाए।

Home / Jaipur / बेमौसम की बारिश से किसानों की फ़सलें बर्बाद, जल्द-से जल्द मुआवज़ा दे सरकार-राजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.