scriptVatsalya Yojana: Account not opened in 23 districts | वात्सल्य योजना: 23 जिलों में खाता ही नहीं खुला | Patrika News

वात्सल्य योजना: 23 जिलों में खाता ही नहीं खुला

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 05:26:14 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

प्रदेश में वंचित बच्चों की देखभाल के लिए शुरू की गई वात्सल्य योजना का तो 23 जिलों में तो खाता ही नहीं खुला है। प्रदेश में इस योजना का चंद जिलों में ही बेहतर शुरुआत हो सकी है। केवल दस जिलों में ही इस योजना में वंचितों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।

girlchild_24june17p.jpg

प्रदेश में वंचित बच्चों की देखभाल के लिए शुरू की गई वात्सल्य योजना का तो 23 जिलों में तो खाता ही नहीं खुला है। प्रदेश में इस योजना का चंद जिलों में ही बेहतर शुरुआत हो सकी है। केवल दस जिलों में ही इस योजना में वंचितों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.