जयपुर

भयंकर तूफान ‘वायु‘ ने रोकी राजस्थान की ट्रेनें! कई रेल सेवाएं आंशिक रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर

Vayu Cyclone Update : अरब सागर से गुजरात की ओर बढ़े रहे चक्रवाती तूफान वायु के असर से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना तो है ही, इसके अलावा ‘वायु‘ तूफान की वजह से रेल सवाएं भी प्रभावित होगी…

जयपुरJun 13, 2019 / 10:05 am

dinesh

जयपुर।
अरब सागर से गुजरात की ओर बढ़े रहे चक्रवाती तूफान वायु ( Vayu ) के असर से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना तो है ही, इसके अलावा ‘वायु‘ तूफान की वजह से रेल सवाएं भी प्रभावित होगी। भयंकर तूफान के चलते कई रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
गुजरात के ओखा, वारंगल, पोरबंदर, वडोदरा व भुज क्षेत्र में वायु तूफ ान के कारण कुछ रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस चलते 12 जून को रवाना हुई बरेली-भुज एक्सप्रेस आबूरोड तक ही चलेगी। वहीं, गुरुवार को भुज-बरेली एक्सप्रेस आबू रोड से रवाना होगी। दोनों ट्रेनें भुज-आबूरोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं, उत्तर रेलवे के लखनऊ-फैजाबाद-जफ राबाद ट्रैक पर फैजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटर लाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 14 और 16 जून को किशनगंज-अजमेर तथा 17 व 18 जून को अजमेर-किशनगंज ट्रेन रद्द रहेगी। उधर, 17 जून को उदयपुर-कामख्या एक्सप्रेस रेल सेवा परिवर्तित किए गए मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-शाहगंज-अयोध्या होकर चलेगी।
इंजीनियरिंग कार्य के कारण सेवाएं प्रभावित
अहमदाबाद मंडल के साबरमती-खोडीयार स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के कारण अजमेर-अहमदाबाद (19412) ट्रेन कलोल-साबरमती के बीच 22 जून तक आंशिक रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित 18 जून को भगत की कोठी-पुणे (11089) ट्रेन, 12 व 19 जून को जोधपुर-बेंगलूरू (16533) तथा 21 जून तक जम्मूतवी-अहमदाबाद (19224) ट्रेन खोडीयार-चांदलोडिया-साबरमती जंक्शन होकर चलेगी। 13, 15, 20 और 22 जून को जोधपुर-बेंगलूरू (16507) ट्रेन, 14, 16 व 21 जून को अजमेर-बेंगलूरू (16209) ट्रेन और 17 जून को अजमेर-बेंगलूरू (16531) ट्रेन खोडीयार-चांदलोडिया-साबरमती जंक्शन होकर जाएगी।
 

राजस्थान में भी तूफान से पहले की आहट : 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा ( Vayu Cyclone Effects in Rajasthan )
राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी से अब राहत मिलती दिख रही है। दो दिन से शाम को मौसम में बदलाव से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को सुबह से तो उमस रही लेकिन अपराह्न 3.15 बजे मौसम पलटा और धूलभरी हवाएं चलने लगीं। पन्द्रह मिनट तक 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसके बाद छितराई बारिश होती रही। इससे पारा एक घंटे में ही 13.8 डिग्री गिर गया। शाम 4 बजे पारा 42.8 डिग्री, 5.30 बजे 29.0 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी में 3.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व सुबह 8 बजे पारा 33 और 11 बजे 40.6 डिग्री था। दोपहर 2.30 बजे 40.4 डिग्री पर था। मौसम विभाग के निदेशक शिवगणेश के अनुसार यह मानसून का असर नहीं है, अरबसागर से आ रही दक्षिणी-पश्विमी हवाओं में नमी के कारण मौसम बदल रहा है।
अगले 24 घंटे में 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Home / Jaipur / भयंकर तूफान ‘वायु‘ ने रोकी राजस्थान की ट्रेनें! कई रेल सेवाएं आंशिक रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.