scriptतूफान ‘वायु‘ ने बदला रास्ता, लोगों ने माना द्वारकाधीश और सोमनाथ का चमत्कार, राजस्थान में तूफान से उड़े 500 पोल, कई पेड़ धराशाही | Vayu Cyclone Update : Cyclone Vayu Affected Rajasthan Weather | Patrika News
जयपुर

तूफान ‘वायु‘ ने बदला रास्ता, लोगों ने माना द्वारकाधीश और सोमनाथ का चमत्कार, राजस्थान में तूफान से उड़े 500 पोल, कई पेड़ धराशाही

Cyclone Vayu Effect in Rajasthan : अलवर में आए तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इस तूफान में बिजली के करीब 500 पोल और 125 से अधिक ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। तूफानी हवाओं से कई पेड़ उखड़ गए…

जयपुरJun 13, 2019 / 05:46 pm

dinesh

cyclone
जयपुर।

चक्रवाती तूफान ‘वायु’ ( Cyclone Vayu ) पर मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात तट से नहीं टकराएगा बल्कि यह वेरावल, पोरबंदर और द्वारका के करीब से गुजरते हुए ओमान की ओर निकल जाएगा। तूफान ‘वायु’ ने अपना रूख बदल लिया है और अब कोई खतरा गुजरात को नहीं है। ऐसे में कई लोग इसे भगवान द्वारकाधीश ( Dwarkadhish ) और भगवान सोमनाथ ( Somnath ) का चमत्कार भी मान रहे हैं। उनके अनुसार भगवान के चमत्कार से ही गुजरातवासियों पर आ रहा वायु तूफान का खतरा अब टल गया है। लोगों का मानना है कि जिस नगरी में द्वारकाधीश का राज हो वहां सभी प्राकृतिक आपदाएं कमजोर पड़ जाती है। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ से होने वाले नुकसान की आशंका पर अलर्ट के बावजूद द्वारिका और सोमनाथ में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए सोमनाथ मंदिर पहुंचे। सोमनाथ में तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं से मंदिर के आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
हालांकि, इस तूफान से जान एवं माल के नुकसान की आशंका को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हुए हैं। तूफान से लोगों को बचाने लिए करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया है। जबकि सेना, वायु सेना, तटरक्षक एवं राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) की टीमों को किसी भी स्थिति का सामना एवं प्रभावित इलाकों में रवाना होने के लिए तैयार रखा गया है। भारतीय मौसम विभान (आईएमडी) ने चक्रवाती तूफान ‘वायु’ को ‘बेहद कठिन तूफान’ की श्रेणी में रखा है। मौसम विज्ञान ने गुरुवार को कहा कि इस दौरान हवा की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं।
राजस्थान में कई हिस्सों में चक्रवात वायु का दिख रहा असर ( cyclone vayu Effect in Rajasthan )
तूफान ‘वायु’ ने भले ही अपना रास्ता बदलने जा रहा है लेकिन इसका असर राजस्थान ( rajasthan weather forecast ) तक देखा जा रहा है। प्रदेश के अलवर में बीती बुधवार रात को आए तूफान ( Thunderstorm in Rajasthan) ने जमकर कहर बरपाया। इस तूफान में बिजली के करीब 500 पोल और 125 से अधिक ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। तूफानी हवाओं से कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के खम्भे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से 200 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसी के साथ तूफान के दौरान हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई। आज गुरूवार को भी प्रदेश में कई शहरों में मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर चला। सीकर के पलसाना में दोपहल के बाद मौसम का मिजाज बदला और बारिश का दौर शुरू हुआ।
rain
जिले में बुधवार को आई बरसात से सभी के चेहरे खिल गए। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद 10 मिनट तक ओले गिरे और तेज बरसात हुई। रैणी व पिनान क्षेत्र में आई बरसात से किसान खुश हो गए। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया। इस क्षेत्र में 15 मिनट तक बरसात हुई। मालाखेड़ा क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद बारिश आई। यहां भाजपा मंडल मालाखेड़ा की बैठक में रुकावट आ गई। इससे यहां टैंट के शामियाने ही उड़ गए। किशनगढ़बास क्षेत्र में तेज अधंड से कई दुकानों के तो टीनशेड और तिरपाल उड़ गए।
rain
 

मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट
चक्रवाती तूफान वायु का प्रभाव महाराष्ट्र में भी देखा गया। इसी वजह से आज मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के अलावा कोंकण क्षेत्र में स्थित सभी समुद्री बीच को बंद कर दिया गया है। इन बीचों पर लोगों को नहीं जाने के लिए कहा जा रहा है। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में समुद्र तट पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। तूफान ‘वायु’ समुद्र में बना हुआ है।

Home / Jaipur / तूफान ‘वायु‘ ने बदला रास्ता, लोगों ने माना द्वारकाधीश और सोमनाथ का चमत्कार, राजस्थान में तूफान से उड़े 500 पोल, कई पेड़ धराशाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो