scriptVeer Savarkar Jayanti in Jaipur Kallpurush in birla auditoriam | जयपुरवासी पढ़ेंगे वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ, यहां किया जा रहा कालपुरूष का मंचन | Patrika News

जयपुरवासी पढ़ेंगे वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ, यहां किया जा रहा कालपुरूष का मंचन

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 11:06:49 am

Submitted by:

Anil Kumar

शनिवार को बिड़ला सभागार में दोपहर तीन बजे से वीर सावरकर की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम ‘सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग’ होगा।

veer_savarkar_jayanti.png
जयपुर। अब जयपुरवासी स्वतंत्रता आंदोलन के नायक और दार्शनिक वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ पढ़ने जा रहे हैं। वीर सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान एवं सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट के निर्देशन में शनिवार को बिड़ला सभागार में दोपहर तीन बजे से वीर सावरकर की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम ‘सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग’ होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में गुरुवार को बनीपार्क में बैठक हुईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.