scriptयहां अनार-सेव से महंगी है शिमला मिर्च और धनिया, फिर भी लोग… | Vegetable Price Rise in Rajasthan, Vegetable Price Hike | Patrika News

यहां अनार-सेव से महंगी है शिमला मिर्च और धनिया, फिर भी लोग…

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2019 10:34:33 am

Submitted by:

dinesh

Vegetable Price Rise: इन दिनों सब्जी की महंगाई ( Vegetable Price Hike ) ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। गोभी व टमाटर 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है तो धनिया भी 120 रुपए किलो हो गया है। आलू को छोड़ अन्य सब्जियां 40 रुपए किलो से कम भाव में नहीं मिल रही है। इस महंगाई की मार गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ रही है…

vegetable.jpg
जयपुर/दौसा। इन दिनों सब्जी की महंगाई ( Vegetable Price Rise ) ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। गोभी व टमाटर 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है तो धनिया भी 120 रुपए किलो हो गया है। आलू को छोड़ अन्य सब्जियां 40 रुपए किलो से कम भाव में नहीं मिल रही है। इस महंगाई की मार गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ रही है। जो लोग पहले कटौरी भर सब्जियां ( Vegetable Price Hike ) खा रहे थे अब वे आधी-अधूरी कटौरी से ही काम चला रहे हैं। सब्जी के उपयोग में कंजूसी बरती जा रही है।
ये हैं दाम ( Vegetable Price )
दौसा सब्जी मण्डी में धनिया 120 रुपए किलो, शिमला मिर्च 80 रुपए किलो, गोभी 60, अदरक 80, टमाटर 50, प्याज 50, पत्ता गोभी 50, बैंगन, ग्वार, भिण्डी, मूली व हरी मिर्ची 40 रुपए किलो, खीरा 30, पालक 20, आलू 15 रुपए किलो बिक रहे हैं। अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। वहीं अनार 70 व सेव 60 किलो में बिक रहे हैं।
बेंगलूरु से आ रहे हैं टमाटर, मिर्ची व गोभी ( Vegetable Prices Soar in Wholesale )
सब्जी मण्डी में दुकान करने वाले सुरेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सब्जी की महंगाई का मुख्य कारण यह है कि यहां पर सब्जियों की बुवाई कम हुई है। अधिकांश सब्जियां बेंगलूरु से आ रही है। दीपावली के बाद स्थानीय सब्जियां आने पर भाव कम होंगे। आगामी दिनों में यहां होगी पैदावार इस बार अच्छी बारिश से सैंथल सागर बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। नहर खोलने के बाद जो जमीन खाली होगी, उसमें भरपूर नमी रहेगी। ऐसे में पानी खाली होते ही बांध के पेटे की जमीन में सब्जियों की बम्पर पैदावार होने की सम्भावना है। इसी प्रकार झिलमिली बांध में भी पानी की आवक हुई है। यहां भी सब्जी की अच्छी पैदावार होगी। गेटोलाव में भी सिंघाड़े की अच्छी पैदावार होने की आस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो