यहां पकड़े वाहन चोर
पुलिस टीम ने प्रताप नगर में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर पवन प्रकाश उपाध्याय को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चुराए हुए वाहन बरामद कर लिए। दूसरी कार्रवाई में बनीपार्क में तीन वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सरगना पंकज मंडल, अनमोल बर्मन और नूर आलम को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराए हुए दो वाहन बरामद कर लिए। आरोपी पवन के खिलाफ जयपुर शहर में थाना सांगानेर में तीन, आदर्श नगर में एक, प्रताप नगर में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी स्मैक के नशे के आदि हैं। उधर गिरफ्तार आरोपी सरगना पंज मंडल बनीपार्क में परिवार सहित रहता हैं। आरोपी अनमोल बर्मन और नूर आलम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आरोपी अनमोल शिप्रापथ में स्थित बॉयज हॉस्टलों में खाना बनाने का काम करता हैं। तीनों आरोपी मादक पदार्थ गांजा का नशा करने के आदि हैं। आरोपी शौक मौज के लिए दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को मिलकर अंजाम देते हैं। इस पूरी कार्रवाई में प्रताप नगर में सीएसटी से कांस्टेबल जगदीश और बनीपार्क में सीएसटी के एएसआई सुनील कुमार की भूमिका रही हैं।
पुलिस टीम ने प्रताप नगर में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर पवन प्रकाश उपाध्याय को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चुराए हुए वाहन बरामद कर लिए। दूसरी कार्रवाई में बनीपार्क में तीन वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सरगना पंकज मंडल, अनमोल बर्मन और नूर आलम को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराए हुए दो वाहन बरामद कर लिए। आरोपी पवन के खिलाफ जयपुर शहर में थाना सांगानेर में तीन, आदर्श नगर में एक, प्रताप नगर में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी स्मैक के नशे के आदि हैं। उधर गिरफ्तार आरोपी सरगना पंज मंडल बनीपार्क में परिवार सहित रहता हैं। आरोपी अनमोल बर्मन और नूर आलम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आरोपी अनमोल शिप्रापथ में स्थित बॉयज हॉस्टलों में खाना बनाने का काम करता हैं। तीनों आरोपी मादक पदार्थ गांजा का नशा करने के आदि हैं। आरोपी शौक मौज के लिए दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को मिलकर अंजाम देते हैं। इस पूरी कार्रवाई में प्रताप नगर में सीएसटी से कांस्टेबल जगदीश और बनीपार्क में सीएसटी के एएसआई सुनील कुमार की भूमिका रही हैं।