script

अब राजस्थान का ये वर्ग भी दे रहा है अनिश्चितकालीन अवकाश की चेतावनी, सरकार के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल..!!

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2018 05:25:04 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

अब राजस्थान का ये वर्ग भी दे रहा है अनिश्चितकालीन अवकाश की चेतावनी, सरकार के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल..!!

जयपुर. सोमवार को पशु चिकित्सकों ने अपनी मांगो को लेकर कलक्ट्रेट पर शांती मार्च निकाला। इन चिकित्सकों की मांग है की पशुधन सहायक का आरंभिक वेतनमान और भत्ते चिकित्सा विभाग में कार्यरत मेल नर्स ग्रेड-सेकंड के बराबर करनेके साथ-साथ पदनाम में भी बदलाव किये जाने चाहिए, जिसको लेकर आज पशुचिकित्सा कर्मचारियों ने शांति मार्च निकाला। गांधी जयंती के अवसर पर पशुचिकित्सा कर्मचारी कलक्ट्रेट पर जुटे और यहां शांति निकालकर यहां अपनी मांगों का ज्ञापन चस्पा कर दिया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार सैनी, मुख्य महामंत्री अर्जून शर्मा और जिला मंत्री भागचंद तंवर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पशु चिकित्सा सहायकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता देने,वेटरनरी नर्सिंग काउंसिल का गठन करने, पशुधन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 साल करने समेत अन्य कई मांग की।
इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि सरकार से कई बार सकारात्मक बातचीत होने के बावजूद अभी तक मांगे लंबित होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। राज्यभर के पशुचिकित्सा कर्मचारी मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में 1 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर हैं। संघ ने 5 अक्टूबर तक मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने की बात भी कही है। आपको बता दें कि पशुचिकित्सा कर्मचारियों के आंदोलनरत रहने से राज्य की पशुचिकित्सा संस्थाओं में बेजुबान पशुधन का उपचार प्रभावित होने के साथ ही पशुगणना पर भी संकट के बादल आ गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो