कुलपति ने छात्रवृत्ति के लिए दिए 1 लाख रुपए
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. बीपी मौर्य के नाम से होगी छात्रवृत्ति

कुलपति ने छात्रवृत्ति के लिए दिए 1 लाख रुपए
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. बीपी मौर्य के नाम से होगी छात्रवृत्ति
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने अपने वेतन से एक लाख रुपए विश्वविद्यालय कोष में जमा करवाकर मिसाल पेश की है। कुलपति ने यह राशि छात्रवृत्ति के लिए जमा करवाए हैं, जिससे भविष्य में कोई भी अभावग्रस्त छात्र संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध कर सके। कुलपति ने यह छात्रवृत्ति अपने पिता डॉ. बुद्धप्रिय मौर्य की स्मृति में शुरू करवाई है। डॉ. बुद्धप्रिय मौर्य भारत सरकार में मंत्री एवं तीन बार संसद सदस्य रहे हैं।
प्रगणकों को बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने मांग
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने 20वीं पशुगणना में काम कर चुके प्रगणकों को बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि प्रदेश में 20वीं पशुगणना का कार्य पूरा हुए काफी गुजर चुका है। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग पशुगणना के आंकड़े भी जारी कर चुका है लेकिन पशुगणना के काम में लगे प्रगणकों को उनके मानदेय की राशि का पूरा भुगतान नहीं हुआ। जिससे कार्मिकों में रोष है। उन्होंने मांग की कि इन प्रगणकों को उनका बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज