scriptउप राष्ट्रपति राजस्थान यात्रा : मुख्य सचिव ने दिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश, ये रहेगा कार्यक्रम | Vice President of India Venkaiah Naidu Rajasthan Visit Schedule | Patrika News

उप राष्ट्रपति राजस्थान यात्रा : मुख्य सचिव ने दिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश, ये रहेगा कार्यक्रम

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2019 09:31:55 pm

Submitted by:

rohit sharma

Vice President of India Venkaiah Naidu Rajasthan Visit : उप राष्ट्रपति Venkaiah Naidu की Rajasthan यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। Chief Secretary Rajasthan DB Gupta ने उप राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उप राष्ट्रपति की राजस्थान यात्रा को लेकर कार्यक्रम ( Venkaiah Naidu Rajasthan Visit Schedule ) भी जारी हो गया है।

जयपुर। उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ( Venkaiah Naidu ) की राजस्थान यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता ( db gupta ) ने उप राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ( Chief Secretary Rajasthan ) ने गुरुवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित कर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की आगामी जयपुर यात्रा की तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था के निर्देश भी दिए।

इसलिए आ रहे हैं जयपुर

आपको बता दें कि उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 14 अगस्त को जयपुर आएंगे तथा बिड़ला ऑडिटोरियम ( Birla Auditorium ) में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैंरोसिंह शेखावत ( Bhairon Singh Shekhawat ) मेमोरियल लेक्चर एंड कॉन्फर लाइफ टाइम अचिवमेंट ऑनर इन पब्लिक सर्विसेज ( Memorial Lecture and Confer Life Time Achievement Honor in Public Services ) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम ( Venkaiah Naidu rajasthan visit Schedule )

– नायडू दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
– जयपुर एयरपोर्ट से वे सीधे राजभवन जाएंगे
– शाम 4:30 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचेंगे

सुरक्षा व्यवस्था ‘टाइट’ रखने के निर्देश

उप राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों से जुड़े सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर सभी व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उप राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर अगवानी समेत उनके राजधानी जयपुर आने से लेकर दिल्ली वापिस जाने तक सुरक्षा व्यवस्था ‘टाइट’ रखने के निर्देश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो