scriptशातिर नकबजन गिरफ्तार | Vicious nakabjan arrested | Patrika News
जयपुर

शातिर नकबजन गिरफ्तार

नकबजनी की एक दर्जन वारदात कबूली

जयपुरSep 21, 2020 / 09:48 pm

Lalit Tiwari

शातिर नकबजन गिरफ्तार

शातिर नकबजन गिरफ्तार

झोटवाडा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन जटल को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक दर्जन से अधिक वारदात कबूली हैं।
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि इस संबंध में खातीपुरा झोटवाड़ा निवासी जुगल किशोर कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 20 सितंबर को 11.30 बजे पत्नी घर के ताला लगाकर डॉक्टर के गई थी। 12 बजे घर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था। घर पर सोने के कानों के झुमके, कनौती, 70 हजार रुपए और पहचान पत्र गायब थे। इस पर थाने में मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह और थानाप्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शातिर नकबजन सोनू उर्फ जटल उर्फ शरीफ की पहचान की। पुलिस ने पड़ताल कर मनोहरपुर निवासी सोनू उर्फ जटल उर्फ शरीफ (23) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह स्मैक का नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ति करने के लिए वह नकबजनी करता हैं। पुलिस पूछताछ में उसने शहर के विभिन्न इलाकों में दिन-दहाड़े नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया। दिन में घूमते समय ताला लगे मकान को देखकर उसमें वारदात को अंजाम देता। चुराए गए गहने व सामान को औने-पौने दाम में बेच देता है ताकि वह नशा कर सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो