गाड़ी चुराने के बाद खेतों में छिपा देता था शातिर
जयपुरPublished: Aug 04, 2021 10:16:47 pm
चोरी की थार बरामद


गाड़ी चुराने के बाद खेतों में छिपा देता था शातिर
मुहाना थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की थार बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश उर्फ बोदू यादव हैं।
पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त को परिवादी राजश्री विहार माचडा सीकर हरमाड़ा निवासी प्रेम सिंह शेखावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 29 जुलाई को उसने अपनी थार जीप टावर ऑफिस परेवा टावर मुहाना बस स्टैण्ड के पास खड़ी थी। दूसरे दिन उसने गाड़ी संभाली तो वह गायब मिली। इस पर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात के आस-पास के घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि वारदात शातिर वाहन चोर मुकेश उर्फ बोदू यादव द्वारा की जा रही हैं। आरोपी मुकेश वारदात करने से पहले अपने गांव रामसिंहपुरा से मुहाना मंडी में काम करने आते जाते समय रात में अंधेरे में मौका देखकर वाहन चुराता हुआ पाया गया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की जीप बरामद कर ली।