जयपुर

तीन साल से फरार चल रहा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरAug 31, 2021 / 03:38 pm

Lalit Tiwari

तीन साल से फरार चल रहा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे शातिर वाहन चोर को पकड़ा हैं। डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि प्रदेश में वाहन चोरी की आपराधिक घटना करने वाले बदमाशों की धरपकड़ और बरामदगी के लिए थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मासलपुर जिला करौली के सहयोग से 2019 से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू (30) पुत्र भूप सिंह गुर्जर मासलपुर करौली का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी राजेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि महावीर जिला करौली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने पर आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू गुर्जर के कब्जे से बाइक बरामद की। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी तब से ही फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने दबिश देकर राजेन्द्र को मासलपुर करौली के सहयोगो से गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह की थी वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी मजदूरी करने का बहाना बनाकर आस-पास रैकी करता तथा मौका देखकर वाहन चोरी कर फरार हो जाता।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.