script10 लाख नए किसानों को जोडा जाएगा सहकारिता से | vidhan sabha | Patrika News

10 लाख नए किसानों को जोडा जाएगा सहकारिता से

locationजयपुरPublished: Mar 13, 2020 12:53:48 am

Submitted by:

Sunil Sisodia

सहकारिता मंत्री ने की कई घोषणाएं
ऋण माफी में अनियमिताएं करने पर 282 कार्मिकों के विरूदृध कार्यवाही
81 कार्मिकों का निलंबन, 36 कार्मिकों के विरूदृद एफआइआर एवं 9 कार्मिकों को सेवा से बर्खास्त किया गया

assembely.jpg
जयपुर ।
विधान सभा में गुरुवार को सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा आगामी चार वर्षों में प्रदेश में दो हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन होगा और इन समितियों से 10 लाख नए किसानों को जोडा जाएगा। जिससे उनको सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को तीन दिन के भीतर समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के नियमित चुनाव होंगे और सहकारी संस्थाओं के चुनाव में शिक्षा की बाध्यता को हटाया जाएगा। ।
आंजना ने कहा कि पिछली सरकार ने ऋण माफी के नाम पर मात्र 2 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया था तथा शेष 6 हजार करोड़ रूपए की व्यवस्था हमारी सरकार ने कर किसानों को पूरा लाभ दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की ऋण माफी में अनियमितताएं हुई तथा विभाग को 82 हजार 43 किसानों को गलत तरीके से 221.51 करोड़ रूपए की ऋण माफी किये जाने की शिकायत मिली, जिसे तुरन्त कार्यवाही कर निरस्त किया गया है। ऋण माफी में अनियमिताएं करने पर 282 कार्मिकों के विरूदृध कार्यवाही,81 कार्मिकों का निलंबन,36 कार्मिकों के विरूदृद एफआइआर एवं 9 कार्मिकों को सेवा से बर्खास्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो