जयपुर

सदन में गूंजा फर्जी गैस कनेक्शनों का मामला

प्रश्नकाल में विधायक फूलसिंह मीणा

जयपुरFeb 25, 2020 / 05:01 pm

Vikas Jain

सदन में गूंजा फर्जी गैस कनेक्शनों का मामला


जयपुर। प्रश्नकाल में विधायक फूलसिंह मीणा ने उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में नवीन गैस ऐजेंसी खोलने का सवाल लगाया। मीणा ने कहा कि उनके क्षेत्र में नूतन गैस ऐजेंसी हैं, जिसके पास 19900 गैस कनेक्शन हैं, क्योंकि वह विशेष वजूद रखता है। उसमें 32 कनेक्शन ऐसे हैं, जो उनके नाम पर बोल रहा है और गैस की टंकी उनके पास नहीं जा रही।
मीणा ने कहा कि 14 कनेक्शन ऐसे हैं, जिनकी टंकी गोदाम से निकल रही, लेकिन उन्हें पता नहीं। विधायक ने कहा कि उक्त गैस ऐजेंसी ने सीधे आनलाइन के जरिये आधार कार्ड लेकर सत्यापन कर लिया। वे ऐसे कनेक्शन उठा रहे हैं। क्या मंत्री इसकी जांच करवाएंगे। इस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि 19 हजार से अधिक गैस कनेक्शन मामले की जांच में यदि अनियमितता पाई जाती है तो हम जांच कर सकते हैं, निरीक्षण कर सकते हैं, बाकी का अधिकार तो भारत सरकार का है। इस बारे में भारत सरकार को लिखा जाएगा। गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि श्याम एच.पी गैस ऐजेंसी के पास 804 गैस कनेक्शन लंबित हैं। बाकी सबने जीरो कर दिया, इनके पास लंबित होने का क्या कारण है। इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थितियां एक साल से नहीं है, आपके समय में भी ऐसा रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कमेटी बनाकर जांच करवा लेंगे और रिपोर्ट को यहां पेश कर देंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.