scriptअध्यक्ष ने किया बामनिया से पूरक सवाल अधिकारी दीर्घा से पर्ची आई, तब दिया जवाब | vidhansabha | Patrika News

अध्यक्ष ने किया बामनिया से पूरक सवाल अधिकारी दीर्घा से पर्ची आई, तब दिया जवाब

locationजयपुरPublished: Mar 04, 2020 06:09:48 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

प्रश्नकाल

images.jpg

जयपुर। प्रश्नकाल में विधायक प्रतापलाल भील ने एकलव्य रेजीडेंशियल मॉडल स्कूल गोगुंदा में छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण का सवाल पूछा।

सवाल के जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि गोगुंदा स्थित एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल में छात्रों के लिए अलग से छात्रावास का निर्माण वित्तीय वर्ष 2020-21 में कर दिया जाएगा। बामनिया ने पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 240 छात्र एवं 240 छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों का निर्माण किया जाना था, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से पूरी राशि प्राप्त नहीं होने की वजह से छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने सदन में आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार की ओर से राशि नहीं दिये जाने की स्थिति में भी राज्य सरकार द्वारा छात्रावास निर्माण निश्चित तौर पर किया जाएगा। बामनिया के जवाब के दौरान अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने ही पूरक सवाल करते हुए कहा कि बालक छात्रावास के लिए वर्ष 2015 में पहली किश्त जारी हुई है, ऐसे में दूसरी किश्त लाने के लिए कोई प्रयास किए गए हैं क्या। इस जवाब में बामनिया कुछ अटके, इसके बाद अधिकारी दीर्घा की ओर से एक पर्ची आई और बामनिया ने बताया कि वर्ष 2015 और 2019 में केन्द्र को पत्र लिखे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो